Realme GT Neo 6 Launch Date, Camera, Battery, Price: Snapdragon 8 Gen 2 के तगड़े प्रोसेसर के साथ हो रहा है लांच, बस इतने प्राइस मे

By E-Amrit

Published on:

Realme GT Neo 6

Realme GT Neo 6: Realme कंपनी आपने वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन के लिए जाने जाती है। और एक बार फिर Realme कंपनी ने अपनी नयी पेशकश Relame GT Neo 6 Launch Date in India की अनाउंसमेंट कर दी है। और ये स्मार्टफोन बहुत जल्द इंडियन मार्किट में लांच कर दिया जायेगा।

कंपनी ने हालही मे आपने शानदार फ़ोन Realme GT 5 को लांच किया था जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। इस फ़ोन में Triple कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का तगड़ा पोर्सेस्सोर दिया गया है,अगर आप आप Realme के कंपनी के इस नयी फ़ोन के बारे मे जानना चाहते है तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Realme GT Neo 6 Display

Realme कंपनी की नयी अपकमिंग स्मार्टफोन Relame GT Neo 6 में बहुत अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी दी गयी है। इसमें 6.74 इंच की AMOLED स्कीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1240 * 2772 पिक्सेल है। इसका पिक्सेल डेंसिटी 451 PPi है। इसके साथ इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इसमें 1450 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। और ये Bezel-Less पंच होल स्क्रीन डिस्पली के साथ आता है।

Realme GT Neo 6 Camera

Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और 2MP का मैक्रो वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें IMX89 Sensor दिया हुआ है। विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 3840 * 2160 @ 30 fps फैसिलिटी दी गयी है।

इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का वाइड एंगल प्राइमरी सेलीफ़े कैमरा दिया गया है। और फ्रंट कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 1920 * 1080 @30 fps फैसिलिटी दी गयी है। जो आपको एवरेज कैमरा परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है।

Realme GT Neo 6 Processor

Realme GT Neo 6 फ़ोन में बहुत शानदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे अच्छी खासी लेवल की गेमिंग कर सकते है। इस प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन एवरेज सी परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है।

Realme GT Neo 6 Battery & Charger

Realme GT Neo 6 फ़ोन में 4600 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ इसमें Super VOOC ,240W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है और इस चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% फुल चार्ज होने में 10-15 मिनट का समय लगता है और एक अबार फुल चार्ज हो जाने के बाद ये स्मार्टफोन 8-9 ऑवर तक की बैटरी लाइफ को प्रोवाइड करता है।

Realme GT Neo 6 Launch Date

Realme कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 के लांच डेट के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन फेमस वेबसाइट 91 Mobiles के अनुसार Realme GT Neo Launch Dat in India 17 April 2024 को इंडियन मार्किट में लांच हो सकता है। और इस स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया गया है।

Realme GT Neo 6 Price in India

Realme GT Neo 6 फ़ोन के प्राइस के बारे में बात करे तो कंपनी ने इसकी प्राइस के बारे मे कोई इनफार्मेशन नहीं दी है लेकिन मीडिया रेपर्टस के हिसाब से Realme GT Noe 6 Price in India रूपीस 49,999 इसके बेस मॉडल की स्टार्टिंग प्राइस होने वाली है।

Realme GT Neo 6 Specification

Realme GT Neo 6 के स्पेसिफिकेशन लिस्ट में बहुत कुछ है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का शानदार प्रोसेसर मिलता है, ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे 50MP + 8MP + 2MP कैमरा दिया गया है और 16ंMP का सेल्फी कैमरा , 6.74 इंच की बिग स्क्रीन डिस्प्ले, 4600 mAh की बैटरी, Super VOOC, 240W का फ़ास्ट चार्जर, 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज , और इसमें Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

फीचर्स लिस्ट मे इसमें Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope, Fingerprint lock, Face Lock जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Realme GT Neo 6 Rivals

Realme GT Neo 6 के रिवल्स की बात करे तो इंडियन मार्किट में लांच होने के बाद इसका कम्पटीशन IQOO Neo 7, OnePlus 11R जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

E-Amrit

Related Post

Leave a Comment