MOTO G Power 2024 Specification: आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोटोरोला एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, मोटो कंपनी ने MOTO G Power फ़ोन को 2020 में लांच किया था फ़िलहाल मोटो कंपनी MOTO G Power फ़ोन के अपग्रेडेड वर्शन को भारत में लांच करने की तयारी में है जिसका नाम MOTO G Power 2024 है, इसके लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी और 8GB रैम देखने को मिलेगा। आज के आर्टिकल में हम MOTO G Power 2024 Specification और MOTO G Power 2024 Launch Date India के बारे में बात करेंगे।
MOTO G Power 2024 Specification
मोटो कंपनी का ये फ़ोन Android v13 पर बेस्ड इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 930 का चिपसेट और 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh बैटरी, 256GB इंटरनल स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गया है, मोटो कंपनी इस फ़ोन को ब्लैक और वाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में लांच किया जायेगा।
MOTO G Power 2024 Display
MOTO G Power 2024 फ़ोन में 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 2400*1080 पिक्सेल और स्क्रीन डेंसिटी 394 PPi है, इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है इस फ़ोन में 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।
MOTO G Power 2024 Camera
मोटो कंपनी ने इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमे 50MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे 1080p@fpsUHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसमें 16MP सेल्फी कैमरा और कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, फिल्टर्स और टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स दिया गया है।
- Jawa 42 Bobber modern look साथ और best performance, features Bullet जैसी खूबियां हैं अब Bullet के बुरे दिन शुरु
- One Student One Laptop Yojana 2024: मोदी सरकार सभी छात्रों को मुफ्त में एक लैपटॉप देगी वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना
- बाल संगोपन योजना 2024: बच्चों को आर्थिक स्थिति का सहायता करगे सरकार महाराष्ट्र में | Bal Sangopan Yojana (BSY)
- OnePlus 13: 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ बहुत जल्द होगा लांच, देखे सब डिटेल्स।
- Tecno Pova 6 Pro: 108MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी के साथ Tecno का इतना सस्ता फ़ोन, देखे सब डिटेल्स
MOTO G Power 2024 Processor
फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें मेडिएटेक डीमेंसिटी 930 चिपसेट और ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है।
MOTO G Power 2024 Ram & Storage
इस फ़ोन की फ़ास्ट परफॉरमेंस और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें मेमोरी कार्ड इंस्टालर देखने को मिलेगा। जिससे फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकते है।
MOTO G Power 2024 Battery
MOTO G Power 2024 फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें 15W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस फ़ास्ट चार्जर के साथ स्मार्टफोन को 0%-100% चार्ज होने में 80-100 मिनट का समय लगता है।
MOTO G Power 2024 Launch Date in India
मोटो कंपनी की तरफ से MOTO G Power 2024 Launch Date in India के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की गयी है, लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार मोटो कंपनी MOTO G Power 2024 फ़ोन को साल 2024 के अंत में लांच करने वाला है।
MOTO G Power 2024 Price in India
मोटो कंपनी इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लांच करने वाला है, जिसमे इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹22,990 रहने वाली है इस फ़ोन को बहुत जल्द इंडिया में लांच किया जाने वाला है।
हम उम्मीद करते है की आपको MOTO G Power 2024 Specification और फ़ोन की लांच डेट के बारे में सब जानकारी मिल गयी होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।